K ने जारी की काबुल एयरपोर्ट के आत्मघाती हमलावर की तस्वीर, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
अमित शाह और नीतीश कुमार से जांच की मांग की गई
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अननोन नंबर से फोन कर गाली- गलौज की जा रही है. मेरे साथ- साथ मेरे पार्टी के नेताओं को भी गाली दी जा रही है. सोशल मीडिया पर मेरे बारे में गंदी गाली और अपशब्द का प्रयोग किया गया है. मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है. पारस ने बताया कि इस घटना के बाद मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. इसे भी पढ़ें -काबुल">https://lagatar.in/100-people-including-13-american-soldiers-killed-in-kabul-blast-joe-biden-said-we-will-kill-selectively/142707/">काबुलधमाके में 13 अमेरिकी सैनिक समेत 100 लोगों की मौत, जो बाइडेन ने कहा- हम चुन -चुन कर मारेंगे
पारस ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है
साथ ही पारस ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. गृह मंत्री को लिखे पत्र में धमकी की जांच और अभी मिली Y श्रेणी की सुरक्षा की आगे समुचित व्यवस्था की मांग की है. पारस के अनुसार इसके पीछे राजनीतिक साजिश है. पारस ने कहा कि हमारी लोकप्रियता देखकर विरोधी घबरा गये है. जांच से पता चल जाएगा कौन दोषी है. इसे भी पढ़ें -बिग">https://lagatar.in/bigg-boss-ex-contestant-sophia-leveled-many-allegations-on-the-show-told-karan-a-worse-host-than-salman/142713/">बिगबॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया ने शो पर लगाये कई आरोप, करण को बताया सलमान से भी बदतर होस्ट
केशव सिंह ने चिराग पासवान के खिलाफ शिकायत की है
बता दें कि बुधवार को नेता केशव सिंह ने चिराग पासवान के खिलाफ शिकायत की है. केशव ने चिराग से जान को खतरा बताया है. जिसके बाद चिराग पासवान समेत 4 लोगों को खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-august-27/142677/">सुबहकी न्यूज डायरी।27 अगस्त।दिल्ली में सीएम।CBI रेड।नौकरी के नाम पर ठगी।काबुल बम धमाके में 13 मरे।कोरोना ब्लास्ट।कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]